Adhar Card Date Of Birth Limit Cross Solution 100%

Adhar card date of birth limit cross solution. अगर आपके आधार कार्ड नाम, जन्मतिथि, जेंडर की लिमिट क्रॉस या लिमिट पूरी हो चुकी है, और आपको उसे सही कराने में परेशानी हो रही हे.  और आप उसको सही करवाना चाहते है तो आप सही जगह आ गए है .Adhar card date of birth limit cross solution
तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपना आधार कार्ड कैसे सही करवा सकते हैं. जैसा की अब UIDAI ने आधार कार्ड संशोधन (Correction) पर लिमिट सिस्टम लागु कर दिया है, जो कुछ इस प्रकार है.

नया आधार कार्ड बनने के बाद आप नाम का 2 बार करेक्शन करा सकते है, और जन्म तिथि (Date of birth) का एक बार और लिंग (Gender) का 1 बार |

इसके बाद आधार कार्ड की लिमिट पूरी हो जाती है फिर आसनी से आप आधार कार्ड में संशोधन नहीं करा सकते. इसको  सही करने के 3 तरीके होते है ।

Adhar Card Date Of Birth Limit Cross Solution

पहला तरीका: यदि आपके राज्य का रिजनल ऑफिस आपके निकट है तो आप वहां जाकर इसको सही करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने साथ ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र (Original Birth Certificate) और आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा.

दूसरा तरीका: आप किसी आधार एनरोलमेंट सेण्टर से आधार अपडेट करायें इसमें आपको ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र (Original Birth Certificate) और एक घोषणा पत्र लगा कर अपडेट करना होता है । उसके बाद वही डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ (PDF) बनाकर आपको अपने रिजनल ऑफिस की ईमेल पर मेल करने करना होगा । PDF में अपको सबसे पहले आधार एनरोलमेंट स्लिप, जन्म प्रमाण पत्र, घोषणा पत्र, और आधार कार्ड सभी को एक pdf फाइल बनाना होगा.

तीसरा तरीका: आप MyAadhaar Portal से File a Complaint आप्शन (option) से एक कम्प्लेंट (Complaint) करके, अपने सभी डॉक्यूमेंट के pdf फाइल को अपलोड करके complaint सबमिट कर दीजिये. इसमें आपको एक complaint नंबर मिलेगा आप उसका स्टेटस चेक करते रहें. और वहां पर आपसे जो पूछा जाये उसका रिप्लाई देना. यहाँ से आपको फुल डिटेल में बता दिया जायेगा |

Leave a Reply

%d bloggers like this: