Battery Life Android Smartphone Life hacks Tips phone me kare ye settings. स्मार्टफोन की से जाकर कर दें ये छोटा सा काम और देखें कमाल, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी. smartphone battery tips..
क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन में छोटी-सी सेटिंग करने भर से आपकी बैटरी लंबी चल सकती है और आपको लो बैटरी की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है. आइये जानते हैं क्या हैं वो ट्रिक और सेटिंग जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी लो होने से बचा सकते हैं.
Battery Life Android Smartphone Life hacks Tips
1:) अगर आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी बचानी है तो सबसे पहले अपने फोन के वाइब्रेशन को टर्न ऑफ कर दें. दरअसल जब हम अपने फोन के कीबोर्ड पर टाइमिंग करते हैं और हमारे फोन का वाइब्रेशन ऑन रहता है तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है.
2:) अपने स्मार्टफोन में ट्रैकिंग लोकेशन को बंद कर दें. इससे आपकी बैटरी बचेगी. दरअसल आपके स्मार्टफोन में जितने भी ऐप होते हैं लगभग सभी खुद-ब-खुद आपकी लोकेशन ट्रेक कर लेते हैं, ऐसे में बैटरी भी ज्यादा कंज्यूम होती है.
Follow this step.
Go to Apps > Google Apps > Google Settings > Click On Location > Disable Location Service
3:) फोन में बैटरी auto-sync को टर्न ऑफ कर दें. इससे आपकी बैटरी लाइफ बची रहेगी. इसके लिए आपको Settings > Google account में जाकर auto-sync को टर्न ऑफ कर दें.
4:) अपने फोन में Google detection को टर्न ऑफ कर दें. इसके लिए ये सेटिंग फॉलो करें- Go to Apps > Settings > Google Services > Search & Now > Voice > Click on ‘OK Google detection’ > Turn off ‘
अगर आप बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो अपने फोन से बेकार के ऐप्स हटा दें. इनमें गेमिंग से लेकर शॉपिंग ऐप शामिल हैं. ये ऐप्स डेटा ज्यादा कंज्यूम तो करते ही हैं साथ ही में बैटरी भी ज्यादा खाते हैं.
Battery Life Android Smartphone Life hacks Tips. Join Our YouTube Channel For Website making videos.
अपने एंड्रॉयड फोन को अपडेट करते रहें. इससे बैटरी बैकअप से लेकर स्मार्टफोन की परफोर्मेस में सुधार आता है.
Recommended 4U
Fl Studio Flp Project File download Haryanvi, Bhojpuri, Bollywood zip free. How To repair Corrupted Memory cardSmartphone lock Without password, Pattern. Zip File Password Remover Tool Free Dwonload.