दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 Ayushman Card Print Photoshop Action File। नीचे दिए गए Google Drive लिंक से आप फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं। अभी आयुष्मान कार्ड बनवाने और PDF से प्रिंट करने की भारी डिमांड है, इसलिए हमने आपके लिए एकदम आसान तरीका तैयार किया है—इन एक्शन फाइल्स की मदद से आप सिर्फ 5 सेकंड में A4 शीट पर 1 से 5 कार्ड ऑटोमैटिकली सेट कर के प्रिंट कर पाएंगे।
अगर आपको “Ayushman Card कैसे प्रिंट करें” या PDF को A4 पर PVC-आधार साइज में सेट करने में दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें और फाइल डाउनलोड करके तुरंत इस्तेमाल करें।
5 आयुष्मान कार्ड प्रिंट Photoshop Action File कैसे इस्तेमाल करें
1) सबसे पहले Adobe Photoshop खोलें → दाएँ तरफ़ Actions पैनल पर जाएँ → पैनल के ऊपर दाईं ओर मेन्यू (⋮) आइकन/ग्रेटर दैन आइकन पर क्लिक करें → Load Actions चुनें और नीचे दी गई Action File को सेलेक्ट करें।

2) अब Photoshop में आपकी Action फाइल ऐड हो जाएगी। इसके बाद आयुष्मान कार्ड की PDF Photoshop में ओपन करें। 3) “5-Five Ayushman Card Print A4” नाम वाली Action को Select → Play करें। 4) कार्ड्स A4 शीट पर PVC आधार साइज में ऑटो सेट हो जाएंगे—बस प्रिंट कमांड दें और काम हो गया!
5 Ayushman Card Print Photoshop Action File डाउनलोड
नीचे हमने Google Drive के डाउनलोड लिंक दिए हैं। पहले लिंक से फाइल डाउनलोड करें। अगर पहली एक्शन फाइल आपके सिस्टम में सही काम न करे, तो नीचे दी गई दूसरी Action File ट्राय करें। किसी भी समस्या पर कमेंट करें—हम आपकी मदद करेंगे।
1st Action File – Download Now
नोट: अगर पहली फाइल से रिज़ल्ट परफेक्ट नहीं मिलता, तो नीचे दी गई दूसरी फाइल डाउनलोड करें। यह वैकल्पिक सेटिंग्स के साथ आती है और ज़्यादातर केस में तुरंत काम कर जाती है।
5 Ayushman Print Photoshop – Second Action File (वैकल्पिक)
2nd Action File – Download Now
सिस्टम आवश्यकताएँ (Recommended)
• Adobe Photoshop CC (या नया वर्ज़न) • फ़ॉन्ट्स/कलर प्रोफ़ाइल डिफ़ॉल्ट • A4 प्रिंटर सेटअप • PDF में कार्ड की क्लियर स्कैन क्वालिटी
ट्रबलशूटिंग (यदि प्रिंट सही नहीं आ रहा)
• Action रन करने से पहले कैनवास रिज़ॉल्यूशन 300 DPI रखें।
• PDF इम्पोर्ट करते समय इमेज/पेज स्केल 100% पर रखें।
• अगर अलाइनमेंट शिफ्ट हो, तो Transform (Ctrl+T) से हल्का एडजस्ट करें और एक्शन दोबारा चलाएँ।
• प्रिंटर में Actual Size / 100% Scale और Borderless (यदि उपलब्ध) चुनें।
आप इस एक्शन फाइल से 1, 2, 3, 4 या 5 आयुष्मान कार्ड A4 शीट पर तुरंत सेट कर सकते हैं। सिंगल कार्ड प्रिंट करना हो तो भी संभव है—सिर्फ संबंधित लेआउट एक्शन चलाएँ।
साथ ही यह भी देखें: UP SSPY पेंशन का फाइनल प्रिंट / स्टेटस कैसे चेक करें
FAQs – 5 Ayushman Card Print Photoshop Action File
Q1. क्या ये एक्शन फाइल सभी Photoshop वर्ज़न में चलेगी?
Ans: CC और नए वर्ज़न में बेस्ट रिज़ल्ट मिलते हैं। पुराने वर्ज़न में कुछ कमांड सपोर्ट न हों तो दूसरी फाइल ट्राय करें।
Q2. प्रिंट साइज गड़बड़ है, क्या करें?
Ans: प्रिंटर सेटिंग में Actual Size/100% चुनें, स्केलिंग/फिट-to-page बंद करें। Canvas 300 DPI रखें।
Q3. PDF धुंधली है तो क्या असर पड़ेगा?
Ans: हाँ, लो-क्वालिटी PDF से प्रिंट शार्प नहीं आएगा। बेहतर रिज़ल्ट के लिए क्लियर/हाई-क्वालिटी PDF यूज़ करें।
Q4. क्या A4 के अलावा Letter/Legal पर भी प्रिंट कर सकते हैं?
Ans: हाँ, लेकिन Action चलाने के बाद कैनवास/लेआउट को उसी अनुसार एडजस्ट करें और एक बार टेस्ट प्रिंट दें।
Q5. अगर पहली फाइल काम न करे तो?
Ans: दूसरी Action File डाउनलोड कर के चलाएँ—वह वैकल्पिक सेटिंग्स के साथ आती है और अधिकतर सिस्टम्स पर सही चलती है।
You must be logged in to post a comment.