DSSSB Assistant Teacher (Primary) 2025: भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

Last Update: 28-09-2025   Time: 06:48 AM

DSSSB Assistant Teacher (Primary) 2025 भर्ती की अधिसूचना 1180 पदों के लिए जारी हो गई है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने निदेशालय शिक्षा (DoE) तथा नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) में असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) की भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 05/2025 प्रकाशित किया है।

इस पद के लिए कुल 1180 रिक्तियाँ घोषित की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर खुलेगी। चयन प्रक्रिया में वन टियर कंप्यूटर बेस्ड एग्ज़ामिनेशन (CBT) और उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होगा। पात्रता: सीनियर सेकेंडरी (10+2) में कम से कम 50% अंक के साथ Diploma/B.El.Ed./JBT/DIET और CTET अनिवार्य। दिल्ली सरकार/NDMC में प्राथमिक शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।

DSSSB Assistant Teacher (Primary) भर्ती 2025

DSSSB Assistant Teacher (Primary) 2025 ऑनलाइन फॉर्म

Advt. No. 05/2025 | Assistant Teacher (Primary) के लिए संयुक्त परीक्षा

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ : 17 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर 2025
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि : शीघ्र घोषित की जाएगी
  • एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले उपलब्ध
  • उम्मीदवार तिथियाँ आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य सत्यापित करें।

आवेदन शुल्क (Application fee)

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : ₹100/-
  • SC / ST / PwBD / महिलाएँ / भूतपूर्व सैनिक : शुल्क मुक्त
  • भुगतान माध्यम: ऑनलाइन

DSSSB Assistant Teacher (Primary) 2025: आयु सीमा (16 अक्टूबर 2025 तक) कुल पद
  • न्यूनतम आयु : N/A
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • आयु में छूट : दिल्ली सरकार/DoPT नियमों के अनुसार SC/ST/OBC/EWS/PwBD/Ex-Servicemen/कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स आदि को देय।
1180
Posts

DSSSB Assistant Teacher (Primary) 2025 – पात्रता
पद का नाम शैक्षिक योग्यता
Assistant Teacher (Primary) – Directorate of Education सीनियर सेकेंडरी (10+2) में 50% अंक तथा 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (या B.El.Ed./D.Ed./Special Education) या स्नातक के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन। CTET (Primary Level) उत्तीर्ण होना आवश्यक। सेकेंडरी स्तर पर हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेज़ी में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए।
Assistant Teacher (Primary) – NDMC सीनियर सेकेंडरी (10+2) में 50% अंक (SC/ST हेतु 45%) तथा ETE/JBT/DIET/B.El.Ed. में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट। CTET (Primary Level) अनिवार्य एवं कक्षा 10 में हिंदी विषय पढ़ा हो।
DSSSB Primary Assistant Teacher 2025 श्रेणीवार रिक्तियाँ

DSSSB Assistant Teacher

चयन प्रक्रिया

  • वन टियर कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) – 200 अंक (2 घंटे)
  • सेक्शन A: सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेज़ी एवं हिंदी कॉम्प्रिहेंशन (100 अंक)
  • सेक्शन B: विषय-विशेष/टीचिंग मेथडोलॉजी (NCTE पाठ्यक्रम अनुसार) – 100 अंक
  • हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग
  • शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (E-dossier जमा)
  • अंतिम चयन सामान्यीकृत स्कोर के आधार पर मेरिट-कम-प्रेफरेंस से

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को ₹35,400 – ₹1,12,400/- (लेवल-6, ग्रुप-B, नॉन-गज़ेटेड) वेतनमान तथा DA, HRA, TA इत्यादि भत्ते दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार देय होंगे।

आवेदन कैसे करें
  1. आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएँ।
  2. OARS पोर्टल पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
  3. यूज़र आईडी/पासवर्ड से लॉगिन करें।
  4. “Assistant Teacher (Primary) – Advt No. 05/2025” के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  5. निर्देशानुसार स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर एवं पहचान पत्र अपलोड करें।
  6. शुल्क (यदि लागू) SBI e-pay से ऑनलाइन जमा करें।
  7. फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट/पीडीएफ सुरक्षित रखें।

🔗 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
ऑनलाइन आवेदन Click Here Post Code 802/25
आधिकारिक अधिसूचना (PDF) Click Here
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
WhatsApp चैनल जॉइन करें Click Here

DSSSB Assistant Teacher (Primary) 2025 – सामान्य प्रश्न (FAQs)

Q1. DSSSB Assistant Teacher (Primary) 2025 के अंतर्गत कितनी रिक्तियाँ हैं?

Ans: कुल 1180 रिक्तियाँ—जिनमें DoE में 1055 और NDMC में 125 पद सम्मिलित हैं।

Q2. DSSSB Assistant Teacher (Primary) के लिए मुख्य पात्रता क्या है?

Ans: सीनियर सेकेंडरी (10+2) में 50% अंकों के साथ Diploma/B.El.Ed./JBT/DIET तथा CTET (Primary) उत्तीर्ण। साथ ही सेकेंडरी स्तर पर हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेज़ी में से कोई विषय पढ़ा हो।

Q3. आयु सीमा क्या है?

Ans: अधिकतम आयु 30 वर्ष। आरक्षण के अनुसार SC/ST/OBC/EWS/PwBD/Ex-Servicemen आदि को छूट देय।

Q4. चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans: वन टियर CBT (200 अंक)—सेक्शन A (GA, Reasoning, Maths, English/Hindi) 100 अंक; सेक्शन B (Teaching Methodology/NCTE) 100 अंक; निगेटिव मार्किंग 0.25 प्रति गलत उत्तर; इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन।

Q5. आवेदन शुल्क कितना है?

Ans: ₹100 (General/OBC/EWS) ; महिलाएँ/SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen हेतु शुल्क मुक्त।

Q6. आवेदन कब और कहाँ करें?

Ans: 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।